झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नियुक्ति का विज्ञापनऑनलाइन आवेदन मांगाइंटर परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार सिर्फ एक जिला की रिक्ति के विरुद्ध आवेदन कर सकेंगेपांच नवंबर से 22 दिसंबर तक आवेदन ऑनलाइन जमा होंगे वरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य के वन प्रमंडलों में वनरक्षियों की कमी अब जल्द ही दूर हो जायेगी. वनरक्षियों की बहुप्रतिक्षित नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है. आवेदन ऑनलाइन जमा किया जायेगा. यह पांच नवंबर को दिन के 11 बजे से लेकर 22 दिसंबर तक शाम चार बजे तक होगा. कुल 2204 वनरक्षी बहाल किये जायेंगे. वनरक्षी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में योग्य उम्मीदवार सिर्फ किसी एक जिला की रिक्ति के विरुद्ध ही आवेदन दे सकेंगे. उम्र की गणना एक अगस्त 2014 के आधार पर की जायेगी. न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है. अनारक्षित कोटि के लिए 35 वर्ष, बीसी वन व बीसी -टू के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित, बीसी वन व बीसी टू की महिला उम्मीदवारों के लिए 38 व एससी व एसटी के लिए 40 वर्ष उम्रसीमा तय की गयी है. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता है. परीक्षा शुल्क 500 रुपये है. हालांकि झारखंड के एससी व एसटी कोटि के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 125 रुपये है. लिखित परीक्षापरीक्षा दो चरणों में ली जायेगी. प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा होगी. एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा. सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी. वन प्रमंडलवार रिक्तियां इस प्रकार हैजिलारिक्तरांची160खूंटी53गुमला36सिमडेगा48लोहरदगा48रामगढ़74बोकारो33धनबाद34हजारीबाग206चतरा152कोडरमा62गिरिडीह182पलामू76लातेहार242गढ़वा137दुमका48देवघर30जामताड़ा10गोड्डा25साहेबगंज08पाकुड़10पश्चिमी सिंहभूम326पूर्वी सिंहभूम148सरायकेला56
BREAKING NEWS
2204 वनरक्षी की होगी नियुक्ति, आवेदन आमंत्रित
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नियुक्ति का विज्ञापनऑनलाइन आवेदन मांगाइंटर परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार सिर्फ एक जिला की रिक्ति के विरुद्ध आवेदन कर सकेंगेपांच नवंबर से 22 दिसंबर तक आवेदन ऑनलाइन जमा होंगे वरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य के वन प्रमंडलों में वनरक्षियों की कमी अब जल्द ही दूर हो जायेगी. वनरक्षियों की बहुप्रतिक्षित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement