नयी दिल्ली. सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत को भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित अन्य पड़ोसी देशों के साथ जोड़नेवाली एकीकृत बिजली पारेषण ग्रिड पर शुरुआती विचार-विमर्श शुरू हो गया है. बिजली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने यहां कहा कि शुरुआती बातचीत शुरू हो गयी है. हालांकि, अभी तक हमने प्रस्तावित ग्रिड के बारे में पूर्ण योजना नहीं बनायी है. इस दक्षेस ग्रिड के जरिये किसी एक क्षेत्र मंे अधिशेष बिजली उत्पादन का इस्तेमाल किसी दूसरे क्षेत्र की बिजली की कमी को पूरा करने के लिए आसानी से किया जा सकेगा. गोयल ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में उत्पादित पनबिजली का परिवहन बांग्लादेश, भारत व पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को किया जा सकेगा. या फिर श्रीलंका की तटीय सीमाओं में समुद्र में पवन बिजली परियोजनाआंे स्थापित की जा सकेंगी, जिससे पाकिस्तान व नेपाल को बिजली मिल सकेगी.
पड़ोसी देशों के साथ जोड़नेवाली बिजली ग्रिड पर बातचीत शुरू
नयी दिल्ली. सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत को भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित अन्य पड़ोसी देशों के साथ जोड़नेवाली एकीकृत बिजली पारेषण ग्रिड पर शुरुआती विचार-विमर्श शुरू हो गया है. बिजली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने यहां कहा कि शुरुआती बातचीत शुरू हो गयी है. हालांकि, अभी तक हमने प्रस्तावित ग्रिड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement