शिकागो. भारत की मोदी सरकार के प्रति आशावान वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी सिस्को के चेयरमैन जॉन चेंबर्स ने शुक्रवार भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुधारों को आगे बढ़ायेंगे और वायदों को पूरा करेंगे. उन्होंने यहां इंटरनेट ऑफ थिंग्स सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक महान नेता साबित होने जा रहे हैं. मैं भारत के नेतृत्व में बदलाव और देश के भविष्य के बारे में बेहद आशान्वित हूं. उन्होंने कहा कि मुझे वास्तविक में बदलाव के प्रति खुलापन दिख रहा है. तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे मोदी ने आम चुनाव में भाजपा की भारी जीत का नेतृत्व किया और पार्टी ने संसद में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया. 1984 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी एक पार्टी ने अपने बल पर बहुमत प्राप्त किया है.उन्होंने कहा कि भारत की ज्यादातर चुनौतियां खुद ही पैदा की हुई थीं. इसलिए मेरा मानना है कि यदि वे सही तरीके से काम करते हैं, तो आपको बड़े आर्थिक अवसर दिखेंगे और कारोबार का अच्छा माहौल दिखेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत की वृद्धि दर बढ़ कर 7-8 प्रतिशत तक पहुंच जायेगी. चेंबर्स ने कहा कि उभरते बाजारों में भारत सबसे बड़ा दावं भारत पर लगा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं सार्वजनिक तौर पर कहता रहा हूं कि उभरते बाजार कुछ मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. भारत के बेंगलूर, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में सिस्को के करीब 12,000 कर्मचारी हैं. इनमें से 8,000 अनुसंधान एवं विकास इकाई के अंग हैं.
BREAKING NEWS
भारत की वृद्धि संभावना के प्रति सजग चेंबर्स
शिकागो. भारत की मोदी सरकार के प्रति आशावान वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी सिस्को के चेयरमैन जॉन चेंबर्स ने शुक्रवार भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुधारों को आगे बढ़ायेंगे और वायदों को पूरा करेंगे. उन्होंने यहां इंटरनेट ऑफ थिंग्स सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक महान नेता साबित होने जा रहे हैं. मैं भारत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement