एजेंसियां, नयी दिल्लीशहर के एक अस्पताल में अनुसंधानकर्ताओं ने एसीटिक एसिड (वीआइए) पद्धति से निरीक्षण करके सर्वाइकल कैंसर की जांच का किफायती तरीका खोजा है और इसे वे पैप स्मीयर जांच की तरह ही सही बताते हैं.खर्च केवल दो रुपयेसर गंगाराम अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार वीआईए सर्वाइकल कैंसर की जांच का प्रभावी तरीका है जिसमें केवल दो रु पये का खर्च आता है. इसका इस्तेमाल कम संसाधन वाले क्षेत्र और खासतौर पर भारत जैसे विकासशील देश में जांच के लिए किया जा सकता है जहां ग्रामीण और उपनगरीय इलाकों में इस तरह के परीक्षण की सुविधाएं नहीं हैं.सस्ता मगर अच्छाकरेंट मेडिसिन रिसर्च एंड प्रैक्टिस पत्रिका के अगस्त 2014 के संस्करण में प्रकाशित अध्ययन में पता चला कि पैप स्मीयर परीक्षण की तुलना में वीआइए न केवल आसान है बल्कि त्वरित नतीजों के साथ प्रामाणिक भी है. पैप स्मीयर प्रयोगशाला आधारित परीक्षण है जिसमें करीब 1000 रुपये का खर्च आता है. यह हर जगह उपलब्ध भी नहीं है. अनुसंधानकर्ताओं ने विभिन्न वगार्ें की 500 महिलाओं पर वीआइए पद्धति से कैंसर पूर्व जांच या कैंसर की जांच की और इसके नतीजों की तुलना पैप स्मीयर पद्धति से की.
सर्वाइकल कैंसर की जांच का नया तरीका ईजाद
एजेंसियां, नयी दिल्लीशहर के एक अस्पताल में अनुसंधानकर्ताओं ने एसीटिक एसिड (वीआइए) पद्धति से निरीक्षण करके सर्वाइकल कैंसर की जांच का किफायती तरीका खोजा है और इसे वे पैप स्मीयर जांच की तरह ही सही बताते हैं.खर्च केवल दो रुपयेसर गंगाराम अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार वीआईए सर्वाइकल कैंसर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement