23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुटिया और नामकुम थाने की पुलिस कर्मियों से होगी पूछताछ

प्रीति हत्याकांड मामले में निर्दोष युवकों को फंसाने और मारपीट का रांची: प्रीति की तथाकथित हत्या के मामले में अजीत और अमरजीत को झूठे केस में फंसाने और उनके साथ मारपीट करने में शामिल तीन पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, संजय कुमार और केस के अनुसंधान के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने को लेकर चुटिया और नामकुम […]

प्रीति हत्याकांड मामले में निर्दोष युवकों को फंसाने और मारपीट का रांची: प्रीति की तथाकथित हत्या के मामले में अजीत और अमरजीत को झूठे केस में फंसाने और उनके साथ मारपीट करने में शामिल तीन पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, संजय कुमार और केस के अनुसंधान के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करने को लेकर चुटिया और नामकुम थाने के पुलिसकर्मियों से पूछताछ होगी. उल्लेखनीय है धुर्वा निवासी अजीत और अमरजीत ने प्रीति हत्याकांड के झूठे केस में साजिश के तहत फंसाने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस केस में अनुसंधान की जिम्मेवारी डीएसपी रैंक के पुलिस अफसर को सौंपी गयी है. दर्ज केस में तत्कालीन सिटी डीएसपी और बुंडू एसडीपीओ का भी नाम है. इसके साथ ही प्राथमिकी में ग्रामीण एसपी सुरेंद्र झा का भी नाम शामिल है. ग्रामीण एसपी पर युवकों ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तारी के बाद जब उन्हें नामकुम थाना में रखा गया था. तब उनके पूछताछ करने ग्रामीण एसपी सुरेंद्र झा पहुंचे थे. लेकिन प्राथमिकी अभी उन्हें अभियुक्त नहीं बनाया गया है. पुलिस को जांच के दौरान जो जानकारी मिली है कि उसके अनुसार जब अजीत और अमरजीत को नामकुम थाना में पूछताछ के लिए रखा गया है. तब दोनों से पूछताछ करने ग्रामीण एसपी नहीं गये है. 16 फरवरी की शाम बंडू से अपहृत एक इंजीनियर पंकज को मुक्त अड़की की सीमा से मुक्त कराया गया था. जिसके परिजनों के साथ ग्रामीण एसपी खुद थे. इसलिए वह नामकुम थाना पहुंच कर युवकों से पूछताछ नहीं कर सकें थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें