21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग: पदाधिकारियों व कर्मचारियों को एक साल से वेतन नहीं

– संघ ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापनवरीय संवाददाता, रांचीआवंटन नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित कई संस्थानों के कर्मचारियों को एक साल से वेतन नहीं मिल रहा है. जिन संस्थानों के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है उनमें एसीएमओ-1 कार्यालय रांची, जिला मास मीडिया इकाई रांची, जिला आरसीएच पदाधिकारी कार्यालय व […]

– संघ ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापनवरीय संवाददाता, रांचीआवंटन नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित कई संस्थानों के कर्मचारियों को एक साल से वेतन नहीं मिल रहा है. जिन संस्थानों के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है उनमें एसीएमओ-1 कार्यालय रांची, जिला मास मीडिया इकाई रांची, जिला आरसीएच पदाधिकारी कार्यालय व ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. यहां के कर्मचारियों को पिछले छह माह से वेेतन नहीं मिल रहा है. वहीं शहरी परिवार कल्याण केंद्र, सदर एवं शहरी परिवार कल्याण केंद्र जगन्नाथपुर, हटिया के कर्मचारियों को पिछले एक साल से वेतन लंबित है, जिस वजह से कर्मचारियों की स्थिति खराब है. इसी मामले को लेकर गुरुवार को झारखंड स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ के विद्यानंद विद्यार्थी ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है. मौके पर उमेश तिवारी, रामभद्र झा, शंभु सिंह, प्रभु नाथ सिंह, कृष्णकांत उपाध्याय, लाल बाबू सिंह, विरेंद्र नाथ मांझी, तापस बनर्जी, तापस चक्रवर्ती, विदेशी महतो, राजनारायण दास व अनुज वर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें