पूर्व मंत्री ने किया कई गांव का दौराफोटो:-16हुसपीएच01- ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते पूर्व मंत्रीहैदरनगर(पलामू). पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के चचेरिया, सलेेमपुर, सजवन, परता, कबरा व भाई बिगहा का दौरा किया. दौरे के क्रम में सभी जगह ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सड़कों की बदहाल स्थिति को देख पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने वर्तमान विधायक की कार्यशैली की आलोचना की. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जो सड़कें बनी थी, उनकी मरम्मत भी वर्तमान जन प्रतिनिधि नहीं करा सके. उन्होंने कहा कि आज अनुमंडल की सभी सड़कें मरम्मत के अभाव में बदतर होती जा रही है. हैदरनगर-पंसा, हैदरनगर- कबरा, हैदरनगर-विलासपुर, हुसैनाबाद-पथरा समेत सभी सड़कें जर्जर हैं. इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि विस चुनाव की घोषणा होने वाली है. इसमें जनता को फैसला करना है कि सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा व सिंचाई की व्यवस्था ठीक करने वाला विधायक या सड़कों की मरम्मत भी नहीं करा सकने वाला विधायक चाहिए. सभी गांवों में पूर्व मंत्री को विधान सभा भेजने का संकल्प ग्रामीणों ने लिया. पूर्व मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने जो कार्य किये हैं,वह मील का पत्थर है. उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि आइटीआइ का निर्माण उनके प्रयास से पूरा हो गया है, लेकिन उसमें पठन-पाठन शुरू नहीं हो सका है. दौरा में पूर्व मंत्री के साथ इंटक के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के अलावा राकांपा के अजीत कुमार सिंह, श्याम बिहारी मेहता, रामचंद्र मेहता, रामसेवक मेहता, सीता राम, अवध मेहता, अशोक मेहता, डॉ विजय मेहता, स्वयंवर मेहता, सत्येंद्र मेहता, राजेश्वर मेहता, कामेश्वर मेहता, लखन मेहता, कुलदीप चौहान, कमरुद्दीन मंसूरी, लड्डन, कालिया जी समेत कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
ओके…..सड़कों की बदहाली के लिए प्रतिनिधि जिम्मेवार : कमलेश
पूर्व मंत्री ने किया कई गांव का दौराफोटो:-16हुसपीएच01- ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते पूर्व मंत्रीहैदरनगर(पलामू). पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के चचेरिया, सलेेमपुर, सजवन, परता, कबरा व भाई बिगहा का दौरा किया. दौरे के क्रम में सभी जगह ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सड़कों की बदहाल स्थिति को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement