सरकार ने पुलिस मुख्यालय को दिया आदेश मई से पहले तक कर लें वैकल्पिक व्यवस्थामई 2015 को खत्म हो रही है अवधि संवाददातारांची : सरकार ने सैप-वन (स्पेशल ऑक्जलरी फोर्स) और सैप-टू को अंतिम बार एक साल का अवधि विस्तार दिया है. दोनों बटालियन का कार्यकाल मई 2014 में समाप्त हो गया था. हालांकि दोनों ही बटालियन के जवान जून से अवधि विस्तार के बिना की अपनी-अपनी ड्यूटी कर रहे थे. राज्य मे उग्रवादी व अन्य हिंसक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए इस बटालियन का गठन जून 2008 में किया गया था. सैप के एक बटालियन में 1482 पद स्वीकृत है. इन पदों पर सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया गया था. सैप के लिए बनाये गये प्रावधान में इसे अधिकतम पांच साल तक अवधि विस्तार पर चलाये जाने का नियम था. यह अवधि 31 मई 2014 को समाप्त हो गयी थी. सरकार ने राज्य में सैप की जरूरत बताते हुए उसे एक बार और अवधि विस्तार देने का फैसला किया है. इसके तहत सैप की दोनों बटालियनें 31 मई 2015 तक कार्यरत रहेंगी. इस अवधि के बाद सैप को अवधि विस्तार का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार ने पुलिस मुख्यालय को यह आदेश दिया है कि वह मई 2015 से पहले वैकल्पिक व्यवस्था कर ले,ताकि सुरक्षा व्यवस्था और उग्रवाद से लड़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
BREAKING NEWS
सात माह बाद सैप के 2964 जवान हो जायेंगे बेरोजगार
सरकार ने पुलिस मुख्यालय को दिया आदेश मई से पहले तक कर लें वैकल्पिक व्यवस्थामई 2015 को खत्म हो रही है अवधि संवाददातारांची : सरकार ने सैप-वन (स्पेशल ऑक्जलरी फोर्स) और सैप-टू को अंतिम बार एक साल का अवधि विस्तार दिया है. दोनों बटालियन का कार्यकाल मई 2014 में समाप्त हो गया था. हालांकि दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement