एजेंसियां, लंदनएक ताजा अध्ययन के मुताबिक अभ्यास या प्रतिस्पर्धा के दौरान खिलाडि़यों द्वारा उच्च काबार्ेहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थ और अम्लीय गुण वाले स्पोर्ट्स ड्रिंक का सेवन उनके दांतों की परेशानी की मुख्य वजह है. प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के दौरान मंुह का काफी देर सूखा रहना दांतों की समस्या को और बढ़ा सकता है.लंदन में 2012 में हुए ओलिंपक के दौरान खिलाडि़यों द्वारा जितनी बार चिकित्सकीय परामर्श लिया गया, उसमें एक तिहाई समय दंत चिकित्सकों को बुलाया गया. अध्ययन के अनुसार, प्रतिस्पर्धाओं के दौरान दंत चिकित्सकों की मांग में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.सोने, खाने में भी परेशानीअध्ययनकर्ताओं ने बताया, मंुह से संबंधित समस्याओं के कारण होने वाली मानसिक और सामाजिक प्रभाव तो स्पष्ट हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से खिलाडि़यों के प्रदर्शन पर इसका कोई असर नहीं देखा गया. दांत की समस्या से पीडि़त खिलाडि़यों में दर्द, सोने और खाना खाने में परेशानी, लगातार अंतराल पर जलन होना, उनके आत्मविश्वास में कमी आना जैसी समस्याएं हो सकती हैं.कहते हैं आंकड़ेशोध पत्रिका ‘ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन’ के ताजा अंक में प्रकाशित शोध-पत्र में अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इन सब परेशानियों से खिलाडि़यों का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है. अध्ययन के अनुसार, 15 से 75 प्रतिशत खिलाडि़यों में दांतों के गिरने, 15 फीसदी खिलाडि़यों में मसूड़ों से संबंधित समस्या, 36 से 85 फीसदी खिलाडि़यों में दांतों का इनामल के क्षतिग्रस्त होने और पांच से 39 फीसदी खिलाडि़यों में पेरीकोरोनािइटस की समस्या पायी गयी.
BREAKING NEWS
स्पोर्ट्स ड्रिंक्स से दांत कमजोर
एजेंसियां, लंदनएक ताजा अध्ययन के मुताबिक अभ्यास या प्रतिस्पर्धा के दौरान खिलाडि़यों द्वारा उच्च काबार्ेहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थ और अम्लीय गुण वाले स्पोर्ट्स ड्रिंक का सेवन उनके दांतों की परेशानी की मुख्य वजह है. प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के दौरान मंुह का काफी देर सूखा रहना दांतों की समस्या को और बढ़ा सकता है.लंदन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement