11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव सेना ने भाजपा, कांग्रेस और राकांपा पर साधा निशाना, कहा

भाजपा ने सत्ता प्रेम में संयम खोयाकांग्रेस, राकांपा की तुलना ‘मरे हुए सांप’ से कीमुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार समाप्त होने के एक दिन बाद शिव सेना ने मंगलवार को अपने पूर्व सहयोगी भाजपा पर ‘सत्ता प्रेम में संयम खोने’ का आरोप लगाते हुए करारा प्रहार किया, जबकि कांग्रेस और राकांपा की तुलना […]

भाजपा ने सत्ता प्रेम में संयम खोयाकांग्रेस, राकांपा की तुलना ‘मरे हुए सांप’ से कीमुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार समाप्त होने के एक दिन बाद शिव सेना ने मंगलवार को अपने पूर्व सहयोगी भाजपा पर ‘सत्ता प्रेम में संयम खोने’ का आरोप लगाते हुए करारा प्रहार किया, जबकि कांग्रेस और राकांपा की तुलना ‘मरे हुए सांप’ से की. शिव सेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में आरोप लगाते हुए कहा कि ‘हमारे भाजपा के मित्र या तो दुविधा में हैं या फिर सत्ता के अतिलोभ में बहक चुके हैं. इसलिए उनकी ओर से बयानबाजी हो रही है. अब भाजपा के नेता हमसे जरूर यह बात पूछेंगे कि शिव सेना किससे लड़ रही है? शिवसेना का असली शत्रु कौन है? कांग्रेस और राकांपा मरे हुए सांप हैं. उन सांपों से कोई खतरा नहीं है और हम स्पष्ट कर रहे हैं. इसलिए हमारे एक समय के दोस्त (भाजपा) का ढोंग जनता के सामने लाना महाराष्ट्र के हित के लिए हम अपना कर्तव्य मानते हैं.’ पार्टी ने कहा कि पूर्व सहयोगी का एकमात्र उद्देश्य उन्हें पराजित करना है, जिसके तहत उसने शिव सेना के साथ 25 वर्ष पुराना गंठबंधन तोड़ा.जाति व क्षेत्रवाद आधारित राजनीति भाजपा पर जाति और क्षेत्रवाद पर आधारित राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘चुनाव प्रचार में ‘तोप’ के नाम पर जो पिचकारी उड़ रही है, उसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. कल-परसांंे तक मुंबई, महाराष्ट्र में मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद, भजनलाल (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) वगैरह डेरा डाल कर अपनी अपनी जाति और प्रांत के वोट बैंक की राजनीति कर रहे थे. अब महाराष्ट्र में संपूूर्ण गुजरात को उतार कर गुजराती भाइयों को बहकाने का प्रयोग शुरू है.’ शिव सेना ने कहा, ‘लेकिन गुजराती भाइयों की निष्ठा महाराष्ट्र और बालासाहब ठाकरे पर है और वह उसी निष्ठा के साथ शिव सेना के साथ खड़ा रहने वाला है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें