18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 अक्तूबर को महिला सम्मेलन

महिला सशक्तीकरण पर होगी चर्चा रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 20 अक्तूबर को रांची के खेलगांव के एथलेटिक्स स्टेडियम में महिला सशक्तीकरण पर सम्मेलन करेंगे. दिन के 12 बजे से आयोजित महिलाओं पर केन्द्रित इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी. कार्यक्रम में सरकार द्वारा घोषित की जाने वाली महिला आरक्षण […]

महिला सशक्तीकरण पर होगी चर्चा

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 20 अक्तूबर को रांची के खेलगांव के एथलेटिक्स स्टेडियम में महिला सशक्तीकरण पर सम्मेलन करेंगे. दिन के 12 बजे से आयोजित महिलाओं पर केन्द्रित इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी.

कार्यक्रम में सरकार द्वारा घोषित की जाने वाली महिला आरक्षण नीति के साथ-साथ महिलाओं के विकास से संबंधित विभिन्न विभागों के नीतिगत निर्णयों की घोषणा भी की जायेगी. महिलाओं को संबंधित प्रावधानों से अवगत कराया जायेगा. कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों की महिला पंचायत प्रतिनिधि, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, महिला शिक्षक, मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं उच्च शिक्षा सहित विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्रएं, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य शामिल होंगी.

इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था भी महिला बटालियन के जिम्मे रहेगी. मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने कार्यालय में वरीय पदाधिकारियों के साथ इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की.

नहीं हो कोई असुविधा : सीएम

सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होनेवाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इसके लिए एक कोर कमेटी बनेगी, जो व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेगी. समाज कल्याण निदेशक पूजा सिंघल को इस आयोजन का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

वह सभी संबंधित विभागों एवं जिलों के उपायुक्तों के साथ समन्वयन करेंगी. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिंकेज की प्रक्रिया स्वीकृत करने तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत महिला स्वयं सहायता समूह को जन वितरण प्रणाली की दुकानों के आवंटन हेतु शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत नियोजित महिलाओं को भी इस कार्यक्रम में बुलायें. विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें