योगदा सत्संग मठ, दक्षिणेश्वर की स्थापना की 75वीं वर्षगंाठआटोबायोग्राफी आफॅ योगी पुस्तक के लार्ज प्रिंट एडिशन का विमोचनयोगानंदजी की इस पुस्तक को दृष्टि दोषवाले लोग भी अब पढ़ सकेंगे स्ंावाददाता, रांचीयोग मनुष्य के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है़ योग न सिर्फ हमारी शारीरिक, बल्कि मानसिक व्याधियों का भी सटीक उपाय है़ योग के प्रसार के दायित्व को योगदा सत्संग मठ ने बहुत ही निष्ठा से निभाया है. योग के वैश्विक विस्तार में परमहंस योगानंदजी की अग्रणी भूमिका रही है़ उक्त बातें पश्चिम बंगाल के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने रविवार को जीडी बिरला सभागार में कही. श्री मुखर्जी ने योगदा सत्संग मठ, दक्षिणेश्वर की स्थापना की 75वीं वर्षगंाठ के मौके पर गुरुदेव परमहंस योगानंदजी द्वारा रचित पुस्तक आटोबायोग्राफी ऑफ योगी के लार्ज पिं्रट एडिशन का भी विमोचन किया़ वहीं सहकारिता मंत्री ज्योतिर्मय कर ने कहा कि योगदा मठ से उनका पुराना नाता रहा है. योगदा आश्रम द्वारा संचालित सेवा कार्य सराहनीय है ़ पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में योगदा सत्संग मठ का सहयोग चाहती है व इस दिशा में योगदा को कई सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं़ कार्यक्रम में उपस्थित उच्च शिक्षा मंत्री आशीष बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शैक्षणिक संस्थानों में योग की शिक्षा को लागू करने के लिए प्रयासरत हैं. इस कार्य के लिए योगदा जैसी संस्था का अहम योगदान हो सकता है़ श्री बनर्जी ने योगदा के दशकों के सेवा कार्य पर आश्रम के सन्यासियों तथा अनुयायियों का धन्यवाद किया़ सभागार में मौजूद रामकृष्ण मिशन आश्रम बडानगर के सचिव स्वामी रितानंदजी ने कहा कि योग के जिस संदेश को स्वामी विवेकानंद ने पश्चिमी दुनिया में ले जाने का काम किया, उसके प्रसार का महान कार्य परमहंस योगानंदजी ने किया है़ वहीं योगदा सत्संग मठ के महासचिव स्वामी स्मरणानंद गिरि ने कहा कि परमहंस योगानंदजी सिर्फ सदगुरु नहीं हैं, बल्कि वे एक जगत गुरु हैं़ उनकी शिक्षा हर किसी को सांसारिक दायित्वों के सफल निर्वहन के साथ-साथ मुक्ति का भी मार्ग बताती है़ आटोबायोग्राफी आफ योगी हर व्यक्ति के जीवन को नयी राह प्रदान करती है, इस कारण भी इस पुस्तक को आधुनिक उपनिषद की संज्ञा से भी विभूषित किया गया है़बड़े अक्षरों में की गयी है छपाईआटोबायोग्राफी ऑफ योगी पुस्तक के लार्ज प्रिंट एडिशन की छपाई काफी बडे़ अक्षरों में की गयी है़ इससे दृष्टि दोषवाले लोग भी अब इस पुस्तक को पढ़ सकेंगे़ पुस्तक के इस संस्करण के साथ गुरुदेव परमहंस योगानंदजी के प्रवचनों की एक सीडी द वाइस आफ परमहंस योगानंद भी प्रदान की जा रही है़प्लेटिनम जुबली के मौके पर कई आध्यात्मिक आयोजन हो रहेयोगदा सत्संग मठ दक्षिणेश्वर की 75 वीं स्थापना दिवस के मौके पर पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत बनर्जी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 16 मेधावी छात्रों को परमहंस योगानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप प्रदान की गयी़ यह स्कालरशिप बच्चों को उनके प्रदर्शन के अनुसार बारहवीं कक्षा तक प्रदान की जाती है़ कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन ऑफ विजुअली हैंडीकैप्ड संस्था को मदद के तौर पर एक लाख रुपये की धनराशि भी प्रदान की गयी. वहीं योगदा सत्संग मठ द्वारा प्लेटिनम जुबली वर्ष के मौके पर भगवत गीता व्याख्यान, योगदा के शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है़
BREAKING NEWS
योग का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान : सुब्रत मुखर्जी
योगदा सत्संग मठ, दक्षिणेश्वर की स्थापना की 75वीं वर्षगंाठआटोबायोग्राफी आफॅ योगी पुस्तक के लार्ज प्रिंट एडिशन का विमोचनयोगानंदजी की इस पुस्तक को दृष्टि दोषवाले लोग भी अब पढ़ सकेंगे स्ंावाददाता, रांचीयोग मनुष्य के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है़ योग न सिर्फ हमारी शारीरिक, बल्कि मानसिक व्याधियों का भी सटीक उपाय है़ योग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement