21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल निर्माण के लिए डोरंडा में भूमि पूजन

तसवीर हैरांची. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति डोरंडा के तत्वावधान में होनेवाली श्री काली पूजनोत्सव के लिए डोरंडा के गांधी मैदान में पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. पूजा आचार्य रवींद्रनाथ चक्रवर्ती एवं पंडित जयराम पाठक के सानिध्य में समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया ने की. समिति के मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा […]

तसवीर हैरांची. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति डोरंडा के तत्वावधान में होनेवाली श्री काली पूजनोत्सव के लिए डोरंडा के गांधी मैदान में पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. पूजा आचार्य रवींद्रनाथ चक्रवर्ती एवं पंडित जयराम पाठक के सानिध्य में समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया ने की. समिति के मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि यह समिति के द्वारा 64 वीं वार्षिक पूजा होगी. पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. आकर्षक एवं भव्य पूजा पंडाल का निर्माण होगा. विद्युत सज्जा भी देखने लायक होगा. पूजा स्थल के पास आनंद मेला भी लगाया जायेगा. फूड कोर्ट, झूले और महाभोग प्रसाद का भंडारा भी आकर्षण का केंद्र होगा. पूजा सफल बनाने में संदीप सिन्हा, निर्मल गुप्ता, विजय सिन्हा, विवेक सहाय, मुकेश ठाकुर, सुरेंद्र पाल, सुनील सिन्हा, सुजीत मालाकार, गोविंदो दास, राजेश वर्मा, चंदन गुप्ता, अजय भट्टाचार्य, अजय ठाकुर, संटू, दीपू लामा, जयदेव घोष, ढुल्लू घोष, मनोज वर्मा सहित अन्य लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें