नगरऊंटारी (गढ़वा). डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि पर रविवार को भवनाथपुर मोड़ स्थित डॉ लोहिया की प्रतिमा पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि डॉ लोहिया देश व दुनिया के प्रखर समाजवादी नेता थे. देश ही नहीं पूरे दुनिया के महान नेताओं में वे एक थे. उन्होंने सच्चाई के बल पर देश को अच्छे सुझाव देकर बढ़ाया. श्री केसरी ने कहा कि डॉ लोहिया ने कहा था कि अंगरेजी भाषा देश के लिए घातक है. देशी भाषा से ही देश की एकता मजबूत होगा. आज उन्हीं के बातों को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. श्री केसरी ने कहा कि आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है. तभी भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जा सकता है. मौके पर सीता राम जायसवाल, विश्वनाथ भंडारी, सुरेंद्र प्रसाद, मो. नइम खलीफा, इदरीश खां, विनोद कोरवा, हरि नारायण यादव, रामेश्वर राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
याद किये गये डॉ लोहिया
नगरऊंटारी (गढ़वा). डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि पर रविवार को भवनाथपुर मोड़ स्थित डॉ लोहिया की प्रतिमा पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि डॉ लोहिया देश व दुनिया के प्रखर समाजवादी नेता थे. देश ही नहीं पूरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement