17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया से सुभाष मुंडा लड़ेंगे चुनाव

रांची: माकपा ने 12 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने हटिया से सुभाष मुंडा को प्रत्याशी बनाया है. महेशपुर से एमलिना सोरेन, पाकुड़ से कृष्णकांत मंडल, महगामा से अशोक साह, राजमहल से रफीकुल आलम, बरहेट से सनातन मुरमू, लिट्टीपाड़ा से देवेंद्र देहरी, सिल्ली से रंगोवती देवी को प्रत्याशी बनाया […]

रांची: माकपा ने 12 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने हटिया से सुभाष मुंडा को प्रत्याशी बनाया है. महेशपुर से एमलिना सोरेन, पाकुड़ से कृष्णकांत मंडल, महगामा से अशोक साह, राजमहल से रफीकुल आलम, बरहेट से सनातन मुरमू, लिट्टीपाड़ा से देवेंद्र देहरी, सिल्ली से रंगोवती देवी को प्रत्याशी बनाया गया है.

बहरागोड़ा से सपन महतो, चतरा से नरेश भारती, सिंदरी से संतोष महतो तथा झरिया से नंदलाल पासवान मैदान में उतरेंगे. शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस से बात करते हुए राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने कहा कि हटिया में डीडी रामानंदन और सुधीर दास चुनाव प्रभारी होंगे.

तालमेल पर बात जारी है
श्री बख्शी ने कहा कि वामदलों से तालमेल पर बात जारी है. इस कारण 12 प्रत्याशियों की सूची माले, भाकपा और मासस को दे दी गयी है. वाम दल राज्य में कांग्रेस और भाजपा के गठबंधन का विकल्प देना चाहता है. कई सीटों पर हम परस्पर दोस्ताना संघर्ष भी रख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें