हथियारबंद अपराधियों ने किया ओवरटेक, फिर
रांची : राजधानी की सेटेलाइट कॉलोनी मोड़ के निकट बुधवार को हथियार से लैस अपराधियों ने वार्ड संख्या 53 के पूर्व पार्षद और जमीन कारोबारी मांगा पाहन को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार दो अपराधी बिरसा चौक की ओर भाग निकले. मांगा पाहन के सीने में गोली मारी गयी है.
इधर, घटना के बाद मांगा पाहन जख्मी हालत में ही कार चलाते हुए जगन्नाथपुर थाना पहुंचे, जिसके बाद पुलिस घायल को लेकर तुरंत रिम्स पहुंची. रिम्स में भरती मांगा पाहन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस जांच में जुट गयी है. फिलहाल पुलिस को मांगा पाहन से अपराधियों के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पायी है.
जानकारी के अनुसार घटना दिन के लगभग 3.30 बजे की है. चांदनी चौक निवासी मांगा पाहन दीपक टोप्पो, राहुल उरांव और सुदर्शन साहू के साथ कार से कचहरी से अपने घर लौटे रहे थे. मांगा पाहन खुद कार चला रहे थे. कार जैसे ही सेटेलाइट मोड़ के पास पहुंची, बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार को ओवर टेक किया. बाइक से चल रहे अपराधी ने मांगा से पूछा: कहां जा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि घर जा रहे हैं. इसी दौरान बाइक के पीछे बैठे युवक ने कमर से पिस्टल निकल कर मांगा के सीने में गोली मार दी.
अजय शाहदेव पहुंचे रिम्स: घटना की सूचना मिलने पर बुधवार को पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव मांगा पाहन को देखने रिम्स पहुंचे. वहां उन्होंने घायल की स्थिति की जानकारी ली और घटना की निंदा की.