Advertisement
तारा शाहदेव प्रकरण : जज से पूछताछ करने गया पहुंची पुलिस
रांची : तारा शाहदेव प्रकरण में केस के अनुसंधानक इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह शेरघाटी के जज राजेश कुमार से पूछताछ करने बुधवार को गया पहुंचे. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार इंस्पेक्टर की बातचीत जज से हुई है. लेकिन क्या बातचीत हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. खबर है कि जज ने इंस्पेक्टर को शाम […]
रांची : तारा शाहदेव प्रकरण में केस के अनुसंधानक इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह शेरघाटी के जज राजेश कुमार से पूछताछ करने बुधवार को गया पहुंचे. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार इंस्पेक्टर की बातचीत जज से हुई है. लेकिन क्या बातचीत हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
खबर है कि जज ने इंस्पेक्टर को शाम का समय पूछताछ के लिए दिया था, लेकिन शाम को इंस्पेक्टर से जज की मुलाकात नहीं हो सकी. इंस्पेक्टर गुरुवार को जज से विस्तार से पूछताछ कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि अब तक पुलिस की जांच में जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार गिरफ्तारी से पूर्व रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल की मां कौशल देवी शेरघाटी के जज राजेश कुमार के साथ थी. अनुसंधान में पुलिस को जानकारी मिली है कि राजेश कुमार शेरघाटी से पटना तक कौशल रानी के साथ पटना तक गये थे. इसके बाद पटना से दिल्ली फ्लाइट से गये थे. कोहली के साथ जज राजेश कुमार के संपर्क होने की बात सामने आने पर रांची पुलिस ने पटना उच्च न्यायालय से जज राजेश कुमार से पूछताछ की अनुमति मांगी थी.
कोहली को संरक्षण देने और भागने में मदद पहुंचाने के आरोप में हिंदपीढ़ी थाने में अलग से तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज है. इसमें जज राकेश कुमार, रोहित और सिपाही अजय कुमार शामिल हैं. केस जमानतीय होने के कारण पुलिस पहले ही पूछताछ कर सिपाही को जमानत दे चुकी है. पुलिस का कहना है कि जज की संलिप्तता के संबंध में अभी जांच पूरी नहीं हुई है. केस जमानतीय है, इसलिए जज से पूछताछ कर पुलिस उन्हें जमानत दे सकती है. जमानत देने के लिए जज को गिरफ्तार करना होगा, लेकिन जज को गिरफ्तार करने के लिए पटना उच्च न्यायालय से अनुमति लेनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement