रांची : पथ निर्माण संवर्ग में 100 से अधिक उच्च पदों पर जूनियर अभियंता काम कर रहे हैं. यानी उनका पद छोटा है, पर वे बड़े पदों पर काम कर रहे हैं. ऐसा उच्च पदों पर अभियंताओं को प्रोन्नति नहीं मिलने की वजह से होरहा है.
विभाग के पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है. उसके पास ऊंचे पद के इंजीनियर ही नहीं हैं. कार्यपालक अभियंता के पद पर आवश्यकता की तुलना में कम इंजीनियर हैं. वहीं अधीक्षण अभियंता के 10 पद खाली हो रहे हैं. मुख्य अभियंता के नौ पदों व अभियंता प्रमुख के चार पदों के विरुद्ध एक भी अभियंता नहीं हैं.
* प्रभार में ही चल रहा सीइ व अभियंता प्रमुख का पद : संवर्ग के सारे मुख्य अभियंता व अभियंता प्रमुख का पद प्रभार पर चल रहा है. यह स्थिति लंबे समय से है. काफी अरसे से इंजीनियरों को प्रोन्नति नहीं मिलने से ऐसी स्थिति बनी है. राज्य गठन के बाद से अब तक मदन मोहन प्रसाद व डॉ सीके सिंह ही अभियंता प्रमुख बने. अन्य को प्रभार ही दिया गया. ऐसा करने से जूनियर को उच्च पद मिल रहा है, जबकि सीनियर छोटे पदों पर है.