17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरहाबादी में 65 फीट का रावण दहन

रांची : पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से 3 अक्तूबर को रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. सांसद रामटहल चौधरी, विधायक सीपी सिंह व मेयर आशा लकड़ा रहेंगी. कार्यक्रम दिन के तीन बजे आरंभ होगा. अध्यक्ष मुकुल तनेजा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि […]

रांची : पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से 3 अक्तूबर को रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. सांसद रामटहल चौधरी, विधायक सीपी सिंह व मेयर आशा लकड़ा रहेंगी. कार्यक्रम दिन के तीन बजे आरंभ होगा.
अध्यक्ष मुकुल तनेजा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि इस बार 65 फीट का रावण होगा. वहीं 55 फीट का कुंभकर्ण व मेघनाथ का पुतला होगा. इसके अलावा 30 फीट लंबा लंका भी बनाया गया है. श्री तनेजा ने बताया कि इस बार रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ वाटरप्रूफ बनाये गये हैं. रावण, कुंभकरण, मेघनाथ व लंका के पुतलों में आतिशबाजी का काम गया निवासी मो. जलील करेंगे. आकाश व ग्राउंड में आतिशबाजी रांची के मो जफर भाई की ओर से होगा. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे. पुरुलिया से छऊ नृत्य के कलाकार भी अपना नृत्य प्रस्तुत करेंगे.
तिलक राज आनंद ने बताया कि प्रशासन की ओर से भी सहयोग मिल रहा है. इस दौरान राजेश खन्ना, आशीष भाटिया व राजेश मेहरा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे. गुरुसिंघ सभा गुरुद्वारा मेन रोड सिख समाज की ओर से चिकित्सा व्यवस्था प्रदान की जा रही है. समाज की ओर से चिकित्सक, दवाइयां व एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जा रही है.
अरगोड़ा में 45 फीट का रावण
श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा में इस वर्ष 45 फीट का रावण जलेगा. शुक्रवार को रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कुंभ कर्ण का पुतला 40 फीट का होगा एवं मेघनाथ का पुतला 35 फीट का होगा. आतिशबाजी के लिए बक्सर के फिरोज खान को जिम्मेदारी दी गयी है. अध्यक्ष राजेश साहु, संयोजक सुनील साहु, सचिव अरुण साहु, कोषाध्यक्ष भोला साहु को बनाया गया है.
टाटीसिलवे में जलेगा 73 फीट का रावण
दशहरा दुर्गा पूजा समिति, टाटीसिलवे में इस वर्ष 73 फीट का रावण और 68 फीट मेघनाथ की ऊंचाई 68 फीट पुतला जलेगा. पुतला दहन कार्यक्रम शनिवार को होगा.आतिशबाजी का जिम्मा बंगाल के दीपक पाडिया को दिया गया है. रावण दहन कार्यक्रम का शुभारंभ चार बजे से होगा. मुख्य अतिथि उदयकांत होंगे. आयोजन में आरएन मिश्र, अध्यक्ष शंकर प्रसाद, सचिव डॉ नित्यानंद मिश्र, सह सचिव लखिंद्र महतो, कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद एवं सदस्य धीरेंद्र त्रिपाठी, ब्रजेश सिंह, गोविंद महतो आदि शामिल हैं.
एचइसी में रावण दहन तीन को : एचइसी में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन तीन अक्टूबर को सेक्टर तीन मैदान में होगा. एचइसी विजयादशमी समारोह समिति के सचिव सीडीपी सिंह ने कहा कि रावण का पुतला 35 फीट और कुंभकर्ण का पुतला 30 फीट का होगा. रावण और कुंभकर्ण का पुतला बनाने के लिए अरगोड़ा में ऑर्डर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें