Advertisement
पत्नी मायके से नहीं लौटी तो सदमे में की आत्महत्या
रांची : सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी न्यू नगर निवासी गुड्ड बड़ाइक ने पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर कुएं में कूद कर जान दे दी. उसका शव बुधवार की सुबह घर के समीप स्थित कुएं से मिला. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी न्यू नगर निवासी गुड्ड बड़ाइक ने पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर कुएं में कूद कर जान दे दी. उसका शव बुधवार की सुबह घर के समीप स्थित कुएं से मिला. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
इस संबंध में मृतक के भाई कृष्णा बड़ाइक के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है. कृष्णा के अनुसार गुड्डू की पत्नी करमा से पहले ही मायके गयी थी, लेकिन उसके बाद ससुराल नहीं लौटी.
इस वजह से गुड्डू हमेशा शराब के नशे में घर आता था. कृष्णा के अनुसार गुड्डू गत 29 सितंबर की शाम घर से निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा था. परिजनों ने समझा कि वह शराब के नशे में कहीं चला गया होगा. परिजनों ने बुधवार को कुएं में उसका शव देखा. पुलिस का कहना है कि गुड्डू बड़ाइक के मामले में जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement