टीवीएनएल की यूनिट दो से165 मेगावाट बिजली का उत्पादन
रांची : दुर्गा पूजा के दौरान रांची समेत पूरे राज्य में लगभग 80 से 100 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की मांग बढ़ी है. पिक आवर शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक बिजली की मांग 100 मेगावाट तक बढ़ जा रही है. बिजली कंपनियों ने मांग पूरा करने की तैयारी कर ली है. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी एसएन वर्मा ने कहा कि मांग बढ़ी है, पर बिजली की कमी नहीं है.
पूरे राज्य में अबाधित बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है. कंट्रोल रूम 24 घंटा चालू है. सेंट्रल पूल से भी 70 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिल रही है. पीटीपीएस की यूनिट नंबर छह को चालू किया गया है. बिजली की कहीं कोई कमी नहीं है. व्यवस्था में और सुधार हो, इसकी कोशिश की जा रही है.