दशमी को हो सकती है छिटपुट बारिश
रांची : मौसम विज्ञान विभाग ने रांची में दशमी के दिन (तीन अक्तूबर) को हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन अक्तूबर को तीन तथा चार अक्तूबर को चार मिलीमीटर बारिश हो सकती है. अन्य दिनों में आकाश में हल्के बादल छाये रहने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है.