रांची: गुमला के एसपी राकेश बंसल ने डीजीपी राजीव से अनुरोध किया है कि उनकी पोस्टिंग जैप में कर दी जाये. पुलिस मुख्यालय में यह चर्चा का विषय है. हालांकि अभी तक एसपी ने डीजीपी के पास लिखित अनुरोध नहीं भेजा है.
उल्लेखनीय है कि सलाहकार के विजय और डीजीपी राजीव सहित सीनियर पुलिस अधिकारियों ने गुमला में बढ़ती हत्या की घटनाओं की समीक्षा की. डीजीपी ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी ने डीजीपी से अपने आप को गुमला से हटाने का अनुरोध किया.
सीआइडी ने सौंपी रिपोर्ट
गुमला में हुए हत्याकांड के संबंध में समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधिकारियों ने डीजीपी राजीव को रिपोर्ट सौंप दी है.
सीआइडी के अधिकारियों ने रिपोर्ट में बताया है कि विगत पांच माह में हत्याकांड से संबंधित 87 मामले दर्ज किये गये. अधिकतर हत्या का कारण आपसी विवाद बताया गया है. कुछ हत्याओं के पीछे लेवी नहीं देना भी कारण बताया गया है. कई हत्याकांड के पीछे पीएलएफआइ का हाथ बताया
गया है.
वहीं कुछ में गुमला में सक्रिय अपराधियों का हाथ बताया गया है. सीआइडी का मानना है कि इन पर कार्रवाई कर हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. स्थानीय लोगों से सामंजस्य स्थापित कर आपसी विवाद में होने वाले हत्याकांड को रोका जा सकता है. उन्होंने जेल से जमानत पर बाहर निकले वाले अपराधियों व सक्रिय अपराधियों पर विशेष नियंत्रण रखने का निर्देश भी दिया.