18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा में चुनावी रंग, सक्रिय हुए नेता

रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. पूजा में चुनावी रंग भी देखने को मिल रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सक्रिय हो गये हैं. कार्यकर्ता भी पीछे नहीं हैं. वे भी पूजा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. महानगर दुर्गा पूजा समिति […]

रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. पूजा में चुनावी रंग भी देखने को मिल रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सक्रिय हो गये हैं. कार्यकर्ता भी पीछे नहीं हैं. वे भी पूजा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. महानगर दुर्गा पूजा समिति से लेकर सुरक्षा दस्ता में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता संरक्षक और अध्यक्ष बने हैं.

इधर सांसद, विधायक समेत कई बड़े नेता विभिन्न पूजा पंडालों का उदघाटन करने की तैयारी में हैं. दुर्गा पूजा को लेकर सांसद, विधायक अपने क्षेत्र में ही कैंप किये हुए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय और पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा के घर पर कलश की स्थापना की गयी है. दोनों नेता अपने क्षेत्र में हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी सशक्त करने को लेकर संभावित उम्मीदवार की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में पोस्टर और बैनर लगा कर दुर्गा पूजा की बधाई दी जा रही है. नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित पूजा पंडालों का दौरा करने को लेकर कार्यक्रम भी तय कर लिया है.

पार्टी कार्यालय में नहीं दिख रही चहल पहल : दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न राजनीतिक कार्यालयों में कार्यकर्ताओं की चहल-पहल कम हो गयी है. कार्यकर्ता अपने परिवार और धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि तीन अक्तूबर (विजयादशमी) तक किसी भी दल के ओर से कोई कार्यक्रम नहीं रखा जा रहा है. हालांकि पार्टी की कई पदाधिकारी अब भी नियमित रूप से कार्यालय जा रहे हैं. राजनीतिक गतिविधि नहीं होने के कारण वे भी दो-तीन घंटे समय गुजारने के बाद वापस लौट जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें