रांची: ग्रामीण इलाकों की पांच सड़कों के लिए कई ठेकेदार टेंडर नहीं भर सके. टेंडर भरने के लिए अंतिम तिथि 28 सितंबर शाम पांच बजे तक निर्धारित थी, पर 27 सितंबर की सुबह से ही टेंडर रिसीव करना बंद हो गया था.
ऑन लाइन टेंडर के दौरान कंप्यूटर में नो एक्टिव टेंडर दिखता रहा. इससे ठेकेदार कल व आज दोनों दिन परेशान रहे. शनिवार व रविवार को छुट्टी होने की वजह से वे इसकी शिकायत भी विभाग से नहीं कर सके.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण कार्य विभाग रांची डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने पांच योजनाओं का टेंडर प्रकाशित करवाया था. इसमें टेंडर भरने की तिथि 28 सितंबर व इसे खोलने की तिथि 30 सितंबर रखी गयी है. अल्पकालीन निविदा निकाली गयी है. यानी कम समय में ही इसे फाइनल करना है.
साजिश तो नहीं
ठेकेदारों को यह अंदेशा है कि कहीं साजिश तो नही ंकी गयी है, क्योंकि सभी ठेकेदारों को पता होता है कि टेंडर अंतिम दो दिनों में ही भरते हैं. ऐसे में पहले ही टेंडर रिसीव करना बंद हो गया.