बरकट्ठा/रांची: बरकट्ठा विधायक अमित यादव और उनके साथियों पर 26 सितंबर की रात शराब विक्रेता शीतल कुमार पांडेय के साथ मारपीट कर रुपये भरा बैग लूटने का आरोप है. शीतल ने बरकट्ठा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी (संख्या-186/2014) भादवि की धारा 147, 148, 149, 303, 504, 379, 384 के तहत दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी के मुताबिक , शीतल कुमार पांडेय और विशेश्वर करमाली शराब की दुकान पर थे. शुक्रवार की रात करीब 10.00 बजे लाल बत्ती लगा वाहन वहां आया. वाहन से उतर कर एक व्यक्ति आया और शराब की बोतल की मांग की. शराब की बोतल देने के बाद पैसे की मांग करने पर उस व्यक्ति ने कहा कि पहचानता नहीं है, विधायक अमित यादव का सरकारी गार्ड हूं.
यह शराब विधायक ने पीने के लिए मंगायी है. यह कह कर वह व्यक्ति बिना पैसे दिये धमकी देते हुए चला गया. धमकी की वजह से घबराये शीतल और विशेश्वर दुकान में रखे शराब बिक्री के 55,560 रुपये बैग में लेकर दुकान बंद कर घर जाने लगे. शीतल के घर के नजदीक ही विधायक अमित यादव की गाड़ी खड़ी थी. दोनों को देखते ही विधायक, सरकारी गार्ड व चार-पांच अन्य लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट करने लगे. इस बीच विधायक ने रुपये भरा बैग छीन लिया. इस दौरान विधायक ने कहा कि झामुमो नेता बासुदेव प्रसाद की शराब दुकान यहां नहीं चलने देंगे. अगर दुकान चलानी है, तो हर माह 50 हजार रुपये (अप्रैल से अब तक) देने होंगे.