डांडिया और गरबा की ट्रैनिंग कर रहे यूथ डांडिया नाइट के लिए जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. सभी कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक डिफरेंट लुट देना चाह रहे हैं. लड़कियों में ड्रेस के साथ मल्टीकलर इंडो वेस्टर्न फ्यूजन ज्वेलरी का जादू भी छाने लगा है. गरबा में कलर फुल आउट फिट्स के साथ यह ज्वेलरी परफेक्ट पेयर बन रही है. बड़ी संख्या में लड़कियां ज्वेलरी खरीदारी कर रही हैं. ज्वेलरी का क्रेज लड़कों के बीच भी कम नहीं है. इनके लिए भी बाजार में स्पेशल ज्वेलरी सेगमेंट मौजूद है.गुजराती स्टाइल पॉपुलर मल्टीकलर ज्वेलरी में ठेठ गुजराती स्टाइल ज्यादा पॉपुलर है. इसमें ऑक्सीडाइज मेटल के साथ मल्टी कलर स्टोन का फ्यूजन किया गया है. हेवी कमरबंद, सिंगल चूड़ा और थ्री लेयर नेक पीस पसंद किये जा रहे है. जोधा अकबर स्टाइल नेक पीस है खासगरबा व डांडिया के लिए इंडो वेस्टर्न और फूल वेस्टर्न ज्वेलरी भी ट्रेडिशनल गरबा ड्रेसेज के साथ पसंद की जा रही है. लाइट वेटेड फ्यूजन ज्वेलरी का भी ट्रेंड है. नेकलेस चूडि़यां सभी वजन में काफी हल्के हैं, ताकि आराम से गरबा किया जा सके. जोधा अकबर स्टाइल बंद गले के फोर लेयर नेक पीस खास है. हाथ में पहनने के लिए उन के डिजाइनर हैंड गल्वज भी हंै. लड़कों के लिए मार्केट में अलग अलग तरह की ज्वेलरी है. हसली, हाथ और पैर के कड़े, पेंडेंट, गुजराती बॉयज स्टाइल नेक पीस, बाजूबंद और अंगुठियां आदि है. किड्स ज्वेलरी50-500 रुपयेगर्ल्स 100-3000 रुपयेब्वॉयज 100-2000 रुपये
BREAKING NEWS
डांडिया के लिए स्पेशल ज्वेलरी
डांडिया और गरबा की ट्रैनिंग कर रहे यूथ डांडिया नाइट के लिए जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. सभी कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक डिफरेंट लुट देना चाह रहे हैं. लड़कियों में ड्रेस के साथ मल्टीकलर इंडो वेस्टर्न फ्यूजन ज्वेलरी का जादू भी छाने लगा है. गरबा में कलर फुल आउट फिट्स के साथ यह ज्वेलरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement