तसवीर अमित दास देंगे-रांची वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक परिसर में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजनवरीय संवाददाता, रांचीगुरुवार को रांची वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक परिसर में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. यह आयोजन ग्लोब इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा किया गया. इसमें महिला छात्रावास की चार टीमों ने हिस्सा लिया. मौका भले ही क्रिकेट प्रतियोगिता का था, लेकिन इसके जरिये आइजी सीआइडी संपत मीणा व वर्तमान में चर्चित रही शूटर तारा शाहदेव महिला खिलाडि़यों को आत्मविश्वास भर गयीं. आइजी संपत मीणा ने इव टिजिंग से निबटने की सलाह दी वहीं तारा शाहदेव ने लड़कियों को बताया कि मुश्किलों का सामना कैसे डट कर करें. आइजी संपत मीणा ने कहा कि आवश्यक चीजों जैसे थाना का नंबर, थाना प्रभारी का नंबर आदि की जानकारी पहले होनी चाहिए. फैशन बाद सुरक्षा पहले हो. इव टिजिंग का विरोध सामूहिक तौर पर होना चाहिए. आप कमजोर नहीं हैं. तारा शाहदेव ने कहा कि पुलिस और सोसाइटी तब साथ होंगे जब आप गलत चीजों का विरोध करने को आगे आयेंगे. अपने अंदर कुछ करने की जिद पैदा करें. इसके लिए खेल सबसे अच्छा माध्यम बन सकता है. स्पोर्ट्स सब कुछ सीखाता है. उन्होंने कहा कि खुद को इतना काबिल बनाओ कि लोग तुम्हें बेचारी कहना छोड़ दें. भाजपा नेता अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि यह तो शुरुआत है. भविष्य में और भी वृहत रूप में आयोजन होगा. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद संदीप वर्मा ने भी कार्यक्रम की सराहना की. प्रतियोगिता के आयोजन में प्रियंका व शोभा की भूमिका सराहनीय रही.
BREAKING NEWS
लड़कियों में आत्मविश्वास भर गयीं संपत व तारा
तसवीर अमित दास देंगे-रांची वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक परिसर में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजनवरीय संवाददाता, रांचीगुरुवार को रांची वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक परिसर में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. यह आयोजन ग्लोब इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा किया गया. इसमें महिला छात्रावास की चार टीमों ने हिस्सा लिया. मौका भले ही क्रिकेट प्रतियोगिता का था, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement