मनोज लाल
रांची:पहले से ही चकाचक सड़क के निर्माण पर लगभग 21 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी गयी है. दूसरी तरफ राजधानी में कई ऐसी सड़कें भी हैं, जिन पर पैदल चलना भी मुश्किल है. बरियातू रोड को मजबूत करने के लिए टेंडर निकाला गया है. इस सड़क के निर्माण पर करीब 20.89 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. सबसे दिलचस्प बात है कि इस योजना में पहले से ही तैयार हुई सड़क के हिस्से को भी शामिल किया गया है. एलपीएन शाहदेव चौक (पुराना हॉट लिप्स चौक) से लेकर राजभवन गेट नंबर दो (मछली घर के पीछे) के चौक तक की सड़क का निर्माण छह माह पहले ही कराया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास (एटीआइ) के ठीक सामने स्थित इस सड़क को एक से डेढ़ साल के अंदर दो बार चिकना किया गया है. सरफेस बनाने के बाद यह सड़क अभी भी चकाचक है. इस पर लेयर चढ़ाने की भी जरूरत नहीं है, पर बरियातू रोड की योजना में इस हिस्से को भी शामिल किया गया है. फिलहाल जो टेंडर निकला है, उसमें योजना का नाम एलपीएन शाहदेव चौक से बूटी मोड़ पथ का जिक्र किया गया है. इस सड़क को बनाने के लिए 13 माह का समय निर्धारित किया गया है. निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर तय है.
और इधर चलने लायक भी नहीं है सड़क
जिस चकाचक सड़क को दोबारा बनाने की तैयारी हो रही है, उस सड़क से होते हुए रातू रोड जानेवाली सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है. एलपीएन शाहदेव चौक से रातू रोड साई मंदिर को जोड़नेवाली सड़क पर केवल गड्ढे ही नजर आते हैं. यह हाल करीब दो साल से है. दो साल पहले इस सड़क का निर्माण नगर निगम करा रहा था. काम में गड़बड़ी मिलने पर खुद राज्यपाल सैयद अहमद ने ठेकेदार पर कार्रवाई का आदेश दिया था और नये सिरे से काम शुरू कराने को कहा था. पर काम नहीं हुआ.