रांची:लालपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पवन अग्रवाल की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग को लेकर शनिवार को नॉर्थ मार्केट रोड व्यवसायी संघ और दूसरे संघ के सदस्यों ने मौन जुलूस निकला. जुलूस नॉर्थ मार्केट स्थित भीमराज धर्मशाला से निकाला गया. व्यवसायियों ने सुबह 11 बजे सिटी एसपी को एक ज्ञापन सौंपा और पवन अग्रवाल की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया. साथ ही पवन अग्रवाल के परिजनों और दूसरे व्यवसायी की सुरक्षा की मांग की है. सिटी एसपी ने व्यवसायी संघ के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इसके बाद व्यवसायी संघ के सदस्य डीआइजी प्रवीण सिंह से अपराह्न 1.30 बजे मिले. उन्हें भी पूरे मामले की जानकारी दी और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. डीआइजी ने भी व्यवसायी संघ के सदस्यों को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. मौन जुलूस में नाथ मार्केट रोड व्यवसायी संघ के सदस्यों के साथ जालान रोड व्यवसायी संघ, रांची ब्रोकर एसोसिएशन, गोशाला चौक व्यवसायी संघ और लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोग शामिल थे. मौन जुलूस में मुख्य रूप से कामेश्वर चौधरी, बिंदुल वर्मा, ऋषिदेव यादव, श्याम लाल अग्रवाल, नागेंद्र लाखोटिया, विजय कुमार, धर्मनाथ राय, रमेश चंद्र शर्मा, राज कपूर शर्मा, महेंद्र कच्छी, राकेश गोयल, राजेश चौधरी, कमल अग्रवाल, सोनू सिंह पवन केडिया सहित कई लोग शामिल थे.