ओरमांझी/हंटरगंज: भाजपा नेता सह क्रशर व्यवसायी श्यामकांत सिंह (50) की मौत बुधवार की रात करीब नौ बजे कार दुर्घटना में हो गयी़ वे चतरा से रांची जाने जा रहे थे. इसी क्रम में ओरमांझी के डोंबा नदी पुल के समीप उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
गुरुवार को अपराह्न् करीब तीन बजे उनका शव पैतृक गांव हंटरगंज कलाली लाया गया. सूचना पाकर कई लोग उनके घर के समीप जमा हो गय़े विधायक जनार्दन पासवान भी उनके घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.
बुधवार को श्यामाकांत अपने घर से विश्वकर्मा पूजा करने के बाद शाम छह बचे रांची के लिए निकले थ़े रांची में उनके बच्चे व पत्नी रहते हैं. ओरमांझी के डोंबा नदी पुल के समीप कार असंतुलित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गयी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक भाग गया.
मीडियाकर्मी की मौत
नामकुम. थाना क्षेत्र के जोरार में बुधवार की रात राहुल सिंह (26) नामक एक मीडियाकर्मी की मौत हो गयी. वह दैनिक हिंदुस्तान अखबार में इवेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थ़े रात करीब 12 बजे किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे सपाही नदी पुल से नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में उन्हें रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुरुवार को स्वर्णरेखा घाट पर उनका दाह संस्कार किया गया़ वह सीधाटोली, महिलौंग के रहनेवाले थ़े.