रांची : ईचागढ़ के राज परिवार से जुड़े प्रशांत कुमार आदित्य देव शनिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक सीपी सिंह ने श्री देव का स्वागत माला पहना कर किया. श्री देव ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीयता की बात करने वाली पार्टी है. देशभक्तों का इस पार्टी में सम्मान है.
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आज भाजपा की और देश व राज्य की जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है. राज्य में भी एक मजबूत सरकार भाजपा ही बना सकती है. इस अवसर पर भाजपा महामंत्री बालमुकुंद सहाय, गामा सिंह, राजीव नाथ शाहदेव, आशुतोष नाथ शाहदेव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.