रांची : जवाहर नवोदय विद्यालय बीआइटी मेसरा के विद्यार्थियों ने प्राचार्या को हटाये जाने की मांग को लेकर रविवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया. विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी धरना कार्यक्रम में शामिल हुए.
विद्यार्थी प्राचार्या को हटाने की मांग कर रहे थे. विद्यार्थियों का कहना था कि जब तक प्राचार्या को विद्यालय से नहीं हटाया जाता तब तक वे विद्यालय नहीं जायेंगे. बच्चों के साथ मारपीट के मामले में बच्चों को तो टीसी दे दी गयी, पर प्राचार्या पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. एफआइआर दर्ज होने के बाद भी प्रशासन प्राचार्या पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
सोमवार को बच्चे 12 बजे विद्यालय के गेट के समक्ष जमा होंगे. विद्यालय से राजभवन तक मार्च करेंगे. रविवार को विधायक सीपी सिंह व भाजपा नेता संजय सेठ धरना स्थल पर पहुंचे. बच्चों ने विधायक के समक्ष अपनी मांग रखी. धरना स्थल पर सुशील कुमार दास, रोहित साव, बबिता पाठक, प्रदीप राम, श्वेता सिंह समेत काफी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे.