Advertisement
बरबाद हो सकता है 617 यूनिट खून
ब्लड बैंक में रखने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं राजीव पांडेय रांची : रिम्स के ब्लड बैंक में रखे 617 यूनिट ब्लड बरबाद हो सकता है. यहां इनके रखरखाव की उचित व्यवस्था नहीं है. ब्लड बैंक के फ्रिज में बेतरतीब तरीके से क्षमता से अधिक खून रखे जाते है. ब्लड बैंक में मात्र दो फ्रिज हैं. […]
ब्लड बैंक में रखने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं
राजीव पांडेय
रांची : रिम्स के ब्लड बैंक में रखे 617 यूनिट ब्लड बरबाद हो सकता है. यहां इनके रखरखाव की उचित व्यवस्था नहीं है. ब्लड बैंक के फ्रिज में बेतरतीब तरीके से क्षमता से अधिक खून रखे जाते है. ब्लड बैंक में मात्र दो फ्रिज हैं. दो अन्य फ्रिज खराब पड़े हैं एवं एक खराब होने की कगार पर है.
किसी तरह ब्लड बैंक का संचालन हो रहा है. रखने की व्यवस्था नहीं होने से रक्तदान शिविरों का आयोजन स्थगित करना पड़ रहा है. शनिवार को भी एक रक्तदान शिविर इसी कारण स्थगित किया गया. रविवार को गोशाला में आयोजित होनेवाले रक्तदान शिविर को भी स्थगित कर दिया गया है. फ्रिज खराब होने की सूचना रिम्स प्रबंधन एवं जेसेक्स को दी गयी है.
दो फ्रिजों में 593 यूनिट खून संग्रहित
रिम्स में शनिवार को खून का स्टॉक 593 यूनिट था. इनको किसी तरह फ्रिज में रखा गया. एक फ्रिज में तीन सौ से कम यूनिट ही रखी जानी चाहिए, जबकि तीन सौ से ज्यादा रखी गयी हैं. लोड अधिक होने पर कभी भी फ्रिज बंद हो सकता है. इससे खून बरबाद हो जायेगा. शनिवार को डोरंडा स्थित निर्मला कॉलेज में रक्तदान शिविर से आयी ब्लड यूनिट को भी इसी में रख दिया गया.
बिना जांच और जांच किया हुआ दोनों तरह के खून एक साथ
रिम्स में ब्लड बैंक के मानकों की अनदेखी होती है. जांच किये गये खून एवं बिना जांच किये गये खून को एक साथ रखा जाता है. जबकि प्रावधान यह है कि दोनों खून की यूनिट को अलग-अलग रखा जाये. सूत्रों की माने तो यह समस्या व्यवस्था नहीं होने के कारण आ रही है. ब्लड बैंक में चार फ्रिज ही काम कर रहे हैं, जिसमें दो में जांच की किट एवं दो में ब्लड की यूनिट को रखा गया है. दो पूरी तरह बंद हैं.
रेडक्रास ने भी रखने से किया मना
रिम्स में जगह नहीं होने पर एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने रेडक्रास को निर्माला कॉलेज कैंप से एकत्र 40 यूनिट रक्त रखने का आग्रह किया था, लेकिन रेडक्रास ने अस्वीकार कर दिया है. इससे शनिवार को जमा हुए 40 यूनिट रक्त भी रिम्स आ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement