तसवीर राज वर्मा देंगे-श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन-सभी धर्मों को मिलकर अधर्म को दूर करने की जरूरत: स्वामी शशांकानंद-हमें संसार में न्याय व शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए: प्रो अरूण जॉनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने कहा कि विभिन्न धमार्ें का मूलमंत्र एक है. धर्म भले ही अलग-अलग है लेकिन रास्ते एक हैं. स्वामी भवेशानंद गुरुवार को आश्रम सभागार में आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन में अपने विचार प्रकट कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अलग-अलग सूर ताल मिल कर संगीत बनाते हैं उसी प्रकार विभिन्न धर्म मिल कर मनुष्य का निर्माण करते हैं. आश्रम के पूर्व सचिव स्वामी शशांकानंद ने लोगों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि सभी धर्मों का लक्ष्य प्रेम से रहना और अपने देश से प्यार करना सिखाना है. उन्होंने भगवान श्री रामकृष्ण के संदेशों की चर्चा करते हुए कहा कि अपने धर्म पर चल कर दूसरे धर्मों का सम्मान करना ही सर्वश्रेष्ठ मार्ग है. सभी धर्मों को मिल कर अधर्म को दूर करना है. वहीं स्वामी माधवानंद ने सनातन धर्म के मुख्य संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्म ही सर्वश्रेष्ठ है. डॉ शीन अख्तर ने कहा कि इस धर्म में पांच वक्त के नमाज की व्यवस्था इसलिए की गयी है ताकि, मनुष्य ईश्वर के नजदीक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि हर धर्म की बुनियाद एक ही है. सम्मेलन में प्रो अरुण जॉन प्रबाल ने बाइबिल के सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें समस्त संसार में न्याय व शांति स्थापित करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए. सम्मेलन में काफी संख्या में भक्त व संन्यासियों ने हिस्सा लिया.
विभिन्न धर्मों का मूलमंत्र एक है: स्वामी भवेशानंद
तसवीर राज वर्मा देंगे-श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन-सभी धर्मों को मिलकर अधर्म को दूर करने की जरूरत: स्वामी शशांकानंद-हमें संसार में न्याय व शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए: प्रो अरूण जॉनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीश्री रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने कहा कि विभिन्न धमार्ें का मूलमंत्र एक है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement