रांची.: मनातू में निर्माणाधीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी की जमीन के लिए ग्रामीणों को तीसरी बार नोटिस दिया गया है. यूनिवर्सिटी के लिए करीब 250 एकड़ जमीन की जरूरत है.
रैयतों से जमीन लेने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है, पर अब तक जमीन नहीं मिली है. पहले भी दो बार नोटिस दिया गया था. अब प्रशासन को सड़क के लिए भी जमीन लेने की जरूरत है. यूनिवर्सिटी तक जाने के लिए फोर लेन की सड़क बनायी जायेगी. इसके लिए 150 फीट चौड़ी जमीन लेनी है. करीब 1.8 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराना है. इसमें भी काफी जमीन की जरूरत होगी. सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान भी पथ निर्माण विभाग ने किया है.
जमीन मिलने पर ही सड़क का निर्माण शुरू होगा
जमीन अधिग्रहण के बाद ही सड़क का निर्माण शुरू किया जायेगा. सड़क की कुल लागत 34 करोड़ रुपये है. इसमें फुटपाथ से लेकर नाली का भी निर्माण कराया जायेगा. इसमें से मात्र 14 करोड़ रुपये ही निर्माण कार्य के लिए रखे गये हैं. शेष राशि जमीन के लिए रैयतों को दी जायेगी.
जमीन नहीं ली, तो परियोजना में विलंब होगा
अगर जमीन जल्द नहीं ली गयी, तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी की परियोजना के साथ ही सड़क निर्माण में भी विलंब होगा. सेंट्रल यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग लगभग बन गयी है, पर अभी तक वहां जाने के लिए रास्ता नहीं है. रैयतों की जमीन से होकर गाड़ियां सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहुंच रही है.