मेरठ. उत्तर प्रदेश में नोएडा के कुख्यात निठारी कांड में अभियुक्त सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद पहली बार उसकी मां कांती कोली ने गुरुवार की सुबह अपने बेटे से जेल में मुलाकात की और मनिंदर पंढेर को पहले फांसी दिये जाने की मांग की. करीब 45 मिनट की इस मुलाकात में दोनों के बीच हुई बातचीत का ब्योरा नहीं मिला, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में कांती कोली ने कहा कि उसके बेटे ने मुलाकात में बताया है कि बड़े लोगों को बचाने के लिए उसे फंसाया जा रहा है. कांती ने कहा कि घटना में सबसे ज्यादा दोषी तो पंढेर है जिसके मकान के अंदर बच्चों के मारे जाने की घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि पंढेर को छोड़ा जाये तो उसके बेटे को भी छोड़ा जाये, और अगर फांसी हो तो पहले मनिंदर पंढेर को फांसी दी जानी चाहिए. आठ साल से जेल में बंद सुरेंद्र कोली की अपनी मां से यह पहली मुलाकात थी. कांती अल्मोड़ा के अपने गांव मंगरुखाल से बुधवार की रात जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत और अपने गांव के कुछ लोगों के साथ मेरठ पहंुची थी. नारायण सिंह ने कहा कि इस मामले में सुरेंद्र कोली को न्याय दिलवाने की लड़ाई जारी रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि लड़ाई लंबी है इसके लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. सुरेंद्र कोली को मेरठ जेल में 12 सितम्बर को फांसी दी जानी थी, लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश पर फांसी पर एक सप्ताह के लिए रोक लगायी गयी है.
BREAKING NEWS
कोली की मां ने कहा, पहले पंढेर को फांसी हो
मेरठ. उत्तर प्रदेश में नोएडा के कुख्यात निठारी कांड में अभियुक्त सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद पहली बार उसकी मां कांती कोली ने गुरुवार की सुबह अपने बेटे से जेल में मुलाकात की और मनिंदर पंढेर को पहले फांसी दिये जाने की मांग की. करीब 45 मिनट की इस मुलाकात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement