14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्नि-1 का सफल अभ्यास परीक्षण

एजेंसियां, बालेश्वर (ओडि़शा)भारत ने 700 किमी की दूरी तक मार करने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि-1 मिसाइल का सेना के अभ्यास परीक्षण के तहत सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रवक्ता रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार पूर्वाह्न करीब 11:11 बजे यहां से लगभग 100 किमी दूर व्हीलर द्वीप स्थित […]

एजेंसियां, बालेश्वर (ओडि़शा)भारत ने 700 किमी की दूरी तक मार करने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि-1 मिसाइल का सेना के अभ्यास परीक्षण के तहत सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रवक्ता रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार पूर्वाह्न करीब 11:11 बजे यहां से लगभग 100 किमी दूर व्हीलर द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आइटीआर) के लांच पैड से एक मोबाइल लांचर के जरिये सतह से सतह पर मार करनेवाली, ठोस प्रणोदक चालित, एकल चरण मिसाइल का परीक्षण किया गया. परीक्षण को पूर्ण रूप से सफल करार देते हुए गुप्ता ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल को सेना की सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने सेना के प्रशिक्षण अभ्यास के तहत दागा. अग्नि-1 का विकास डीआरडीओ की प्रमुख मिसाइल विकास प्रयोगशाला एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरेटरी ने रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला और रक्षा केंद्र-इमारत के सहयोग से किया था. इसे भारत डायनामिक्स लिमिटेड, हैदराबाद ने एकीकृत किया था.खूबियांत्रविशेष निर्देशन प्रणाली सुनिश्चित करती है कि लक्ष्य पर बेहद सटीक निशाना लगेत्रमिसाइल रेंज, सटीक निशाने और घातकता मामले में शानदार प्रदर्शन साबित कर चुकी हैबनावट-15 मीटर लंबाई-12 टन वजन-1000 किलो आयुध ले जाने में सक्षम-12 अप्रैल, 2014 को हुआ था सूर्यास्त के बाद पहला अभ्यास परीक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें