23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खर्च में तेजी लायें : सीएस

कल्याणकारी विभागों का खर्च पांच फीसदी से कम रांची : राज्य के कल्याणकारी विभागों ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के पहले पांच माह में पांच प्रतिशत से कम राशि खर्च की है. इसको लेकर सरकार काफी गंभीर है. मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने कल्याणकारी विभागों की ओर से योजना आकार की राशि खर्च नहीं होने पर […]

कल्याणकारी विभागों का खर्च पांच फीसदी से कम
रांची : राज्य के कल्याणकारी विभागों ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के पहले पांच माह में पांच प्रतिशत से कम राशि खर्च की है. इसको लेकर सरकार काफी गंभीर है. मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने कल्याणकारी विभागों की ओर से योजना आकार की राशि खर्च नहीं होने पर चिंता जताते हुए, इसके एक्सपेंडीचर में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने 30 सितंबर तक सभी विभागों को और 22 प्रतिशत खर्च का रेशियो बढ़ाने का निर्देश दिया है. राज्य के 36 विभागों में से नौ विभाग ने ही केवल 10 फीसदी से अधिक बजट की राशि खर्च की है.
सभी विभागों के प्रमुख को लिखे पत्र में सुधीर प्रसाद ने कहा है कि कल्याण, पेयजल और स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समाज कल्याण, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, मानव संसाधन विकास, ग्रामीण विकास, वन एवं पर्यावरण, कृषि और गन्ना विकास, खान एवं भूतत्व विभाग और कला संस्कृति विभाग कल्याणकारी विभाग से संबद्ध हैं. इनके लिए चालू वित्तीय वर्ष में 4255 करोड़ रुपये का योजना आकार तय किया गया है. अगस्त 2014 तक खर्च पांच प्रतिशत से भी कम हुआ है.
मुख्य सचिव ने कहा है कि राज्य का योजना आकार 26,250 करोड़ रुपये तय किया गया है. इसमें राज्य योजना बजट 18,270 करोड़ और केंद्रीय अनुदान की राशि 7980 करोड़ रुपये है. राज्य योजना बजट में पहली अप्रैल से लेकर अगस्त 2014 तक मात्र 1808.43 करोड़ ही खर्च हो पाये हैं. 36 विभागों ने अगस्त माह में सिर्फ 387.47 करोड़ रुपये ही खर्च किये. यह खर्च की गयी राशि का मात्र 9.90 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें