राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की बैठक में बोले राजनाथ सिंहएजेंसियां, जयपुरकेंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे वर्दी का मान-सम्मान बरकरार रखते हुए हर भारतीय को शांति, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी दें. इसे दायित्व समझते हुए सब मिल कर कार्य करें. सिंह ने बुधवार को यहां राजस्थान पुलिस अकादमी में देश के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की 33वीं अखिल भारतीय संगोष्ठी के समापन समारोह को सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.केंद्रीय गृह मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियां, ‘छोटे मन से बड़ा नहीं हो सकता, टूटे मन से खडा नहीं हो सकता’ सुनाते हुए कहा कि ऊंचाइयों को व्यक्ति तभी प्राप्त कर सकता है, जब उसका मन बड़ा होगा. उन्होंने कहा कि आमजन यातायात पुलिस के सिपाही में ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सरकार की छवि देखता है. पुलिस के व्यवहार और कार्य से ही छवियां प्रतिबिंबित होती हैं. गृह मंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में प्रशिक्षण कैसे उपयोगी और प्रभावी हो, इसके लिए निरंतर विचार किये जाने की जरूरत है. कहा कि प्रशिक्षण देनेवाले रोल मॉडल बनें. उनके कहे का असर तभी होगा, जब वे स्वयं जो उपदेश दें, उसे अपने जीवन में भी उतारें.यूपी पुलिस ने माओवादियों से निपटने में बेहतरीन काम कियागृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नकल रोकने के लिए लागू किये गये कानून और माओवादियों से निपटने के लिए पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है. पुलिस अधिकारियों की कार्यक्षमता उत्कृष्ट है. वे अपने को पहचानें. सदा बेहतर से बेहतर करने के लिए तैयार रहें.पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहता है भारतराजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध रखना चाहता है. पाकिस्तान को संघर्षविराम का उल्लघंन करने से बचना चाहिए. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि जापान के साथ हमारे संबंध और प्रगाढ़ हुए हैं. सरकार ने 100 दिनों में कई महत्वपूर्ण कार्य किये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत की छवि में सुधार सबसे बड़ी उपलब्धि है. सरकार में कोई मतभेद नहीं है.
BREAKING NEWS
हर भारतीय को शांति, सुरक्षा, सम्मान की गारंटी मिले
राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की बैठक में बोले राजनाथ सिंहएजेंसियां, जयपुरकेंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे वर्दी का मान-सम्मान बरकरार रखते हुए हर भारतीय को शांति, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी दें. इसे दायित्व समझते हुए सब मिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement