23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुटार साप्ताहिक हाट में चला शराब विरोधी अभियान

हडि़या बेचने वालों को बाजार से खदेड़ाचान्हो़ समाज को शराब मुक्त बनाने के लिए चान्हो के रघुनाथपुर गांव से शुरू किये गये अभियान को जन समर्थन मिलने लगा है़ सोमवार को प्रखंड के सोंस साप्ताहिक हाट के बाद बुधवार को हुटार के साप्ताहिक हाट मंे भी ग्रामीणों ने शराब विरोधी अभियान चलाया और हाट में […]

हडि़या बेचने वालों को बाजार से खदेड़ाचान्हो़ समाज को शराब मुक्त बनाने के लिए चान्हो के रघुनाथपुर गांव से शुरू किये गये अभियान को जन समर्थन मिलने लगा है़ सोमवार को प्रखंड के सोंस साप्ताहिक हाट के बाद बुधवार को हुटार के साप्ताहिक हाट मंे भी ग्रामीणों ने शराब विरोधी अभियान चलाया और हाट में खुलेआम दारू-हडि़या तथा चखना बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके बरतन तोड़ दिये. उन्हें बाजार से खदेड़ा. समाजसेवी कमले उरांव व मांझी उरांव के नेतृत्व मे चलाये गये इस अभियान के दौरान साप्ताहिक हाट में हडि़या-दारू बेचनेवालों को चेतावनी भी दी गयी. चेताया गया कि अगर वे बाजार या चौक-चौराहे में दारू हडि़या बेचते पाये गये, तो उन्हें प्रशासन को सौंप दिया जायेगा. इस अभियान में महादेव भगत, संजय लोहरा, पंचु उरांव व अनिल उरांव सहित अन्य शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें