-रास चुनाव खरीदफरोख्त मामला-
रांची : झारखंड में मार्च 2012 में हुए राज्य सभा चुनावों में विधायकों की खरीदफरोख्त मामले में आरोपी एवं व्यवसायी पवन धूत और उसके सहयोगी सुनील माहेश्वरी ने आज यहां विशेष सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया जहां उन्हें 25-25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गयी.
वर्ष 2012 के राज्यसभा चुनावों के प्रमुख आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार धूत ने आज यहां विशेष सीबीआई न्यायाधीश आर के चौधरी की अदालत में अपने सहयोगी सुनील माहेश्वरी के साथ आत्मसमर्पण कर दिया जिसके बाद अदालत ने उन्हें पच्चीस -पच्चीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. इससे पूर्व पिछले सप्ताह 2012 रास चुनावों में विधायकों के खरीदफरोख्त के मामले में सीबीआई ने पवनधूत, उसके सहयोगी सुनील माहेश्वरी, झामुमो विधायक सीता सोरेन समेत छह लोगों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दाखिल किया था.
आरोप पत्र में पवन धूत पर आरोप लगाया गया है कि उसने सुनील माहेश्वरी के माध्यम से प्रत्येक विधायक को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए ढाई ढाई करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी। सीबीआई ने इस बात के उसके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाये हैं. पवनधूत और माहेश्वरी के खिलाफ सीबीआई ने 120 बी और 171 ई के तहत मामला दर्ज किया है.