रांची: ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद झारखंड विद्युत सप्लाइ तकनीकी श्रमिक संघ ने 28 अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित कर दिया है. इसकी घोषणा संघ के अध्यक्ष अजय राय ने की. इसके पूर्व संघ ने धुर्वा गोल चक्कर मैदान से बिजली बोर्ड मुख्यालय तक प्रदर्शन किया.
बोर्ड मुख्यालय के गेट को दिन के 12 बजे से शाम छह बजे तक बंद कर दिया गया था. जो अंदर थे उन्हें बाहर नहीं आने दिया गया. वहीं बाहर के अधिकारियों को अंदर नहीं जाने दिया गया. शाम छह बजे ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह वार्ता के लिए पहुंचे.
प्रायोगिक परीक्षा होगी
ऊर्जा मंत्री ने वार्ता के बाद कहा कि स्थायीकरण के लिए मानव दिवस कर्मियों की प्रायोगिक परीक्षा होगी. इसकी वीडियो ग्राफी करायी जायेगी. 15 दिनों में यह प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. वहीं मानव दिवस कर्मियों को कोल वेज की तर्ज पर वेज दिया जायेगा. इसके लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी के साथ मंत्री तीन सितंबर को बैठक कर वेज बढ़ाने की घोषणा करेंगे. मंत्री ने कर्मियों के लिए पांच लाख रुपये तक की ग्रुप बीमा की घोषणा की. साथ ही स्थायी कर्मियों की तरह अस्थायी कर्मियों को चिकित्सा भत्ता दिये जाने की घोषणा मंत्री ने की. वार्ता में होल्डिंग कंपनी के सीएमडी एसएन वर्मा, वितरण कंपनी के एमडी केके वर्मा, संचरण कंपनी के एमडी सुभाष सिंह व संघ के अजय राय शामिल थे. वार्ता के बाद श्री राय ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की. उधर, प्रदर्शन के कारण गोल चक्कर से प्रोजेक्ट भवन तक आवागमन बाधित रहा. प्रदर्शन में विधायक राजेश रंजन व समन्वय समिति के संयोजक प्रशांत चतुर्वेदी भी पहुंचे.