रांची: नेशनल राइफल शूटिंग की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी तारा शाहदेव (24 वर्ष) ने कहा है कि उससे उसके पति रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हुसैन ने धोखे में रख कर शादी की.
शुक्रवार को कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट ने किशोरगंज स्थित उसके आवास पर तारा का बयान लिया. तारा ने पुलिस को बताया कि उसके पति के घर में कई विधायक, पुलिस व खेल अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता था. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका चरित्र उसे संदिग्ध लगने लगा था. तारा के अनुसार एक खेल अधिकारी ने शादी की बात करायी थी. गत सात जुलाई को रेडिशन ब्लू में शादी के वक्त भी उसके पति ने टीका-चंदन लगाने से मना कर दिया था. उस समय उसके पति ने कहा था कि उसके भाई की डूब कर मौत हो गयी थी. कई संबंधियों की भी मौत कुछ दिन के अंतराल में हुई, इस कारण उसका भगवान से भरोसा उठ गया है. पर शादी के बाद उसे धर्म परिवर्तन करने को कहा गया. बाद में इसके लिए मजबूर किया जाने लगा. पति और सास मारपीट करने लगे और घर में कैद कर दिया.
भाई की हत्या करने की दी थी धमकी
तारा ने पुलिस को बताया कि उसे कैद रखने की बात मायके वाले को बताने पर उसके भाई देवेश शाहदेव की हत्या की धमकी उसका पति देने लगा. रक्षा बंधन के दिन 10 अगस्त को तीन बजे उसे किशोरगंज भेजा गया और एक घंटे बाद वापस आने के लिए पति ने कहा. जाते वक्त ससुराल की बात मायके में बताने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गयी. उसने पुलिस को बताया कि पति उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था.
* पत्र के जरिये घरवालों को दी जानकारी
तारा ने पुलिस से कहा कि रक्षा बंधन के दिन वह भाई को राखी बांधने मायके गयी थी. उसने प्रताड़ना से संबंधित पत्र लिख कर दराज में रख दिया था, लेकिन घर वाले पत्र नहीं पढ़ पाये. 19 अगस्त को जब उसका पति दिल्ली गया, तब उसने अपनी नौकरानी को भाई का नंबर देकर दराज में रखे पत्र पढ़ने के लिए फोन करवाया. पत्र पढ़ने के बाद 19 अगस्त की रात उसका भाई पुलिस को लेकर ब्लेयर अपार्टमेंट पहुंचा और उसे वहां से निकाल कर रिम्स में भरती करवाया गया.
* हिंदू संगठनों ने घटना के विरोध में फूंका पुतला
तारा शाहदेव के साथ मारपीट एवं धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किये जाने की घटना के खिलाफ धर्म जागरण, बजरंग दल, हिंदू युवा संघ सहित अन्य संगठनों ने शुक्रवार को पुतला दहन किया. धर्म जागरण के महानगर संयोजक सुनील बर्मन ने कहा कि जिस तरह से धोखे में रख कर तारा शाहदेव से शादी की गयी है, वह निंदनीय है. कार्यक्रम में शामिल लोग आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
इस मौके पर लाल ऋषिनाथ शाहदेव, ऋषि शाहदेव, योग गुरु मुक्तरथ, भैरव सिंह, टनटन शाहदेव, केके गुप्ता, पूनम सिंह, लाल आशुतोष नाथ शाहदेव, उमेश प्रजापति, दीनानाथ शाहदेव, मोहित चोपड़ा, ऋचा मिश्रा, आशा, रंगनाथ महतो उपस्थित थे.
* शिव सेना ने दी रांची बंद की चेतावनी
शिवसेना ने तारा शाहदेव के साथ मारपीट व धर्म परिवर्तन के प्रयास की निंदा की है. शिवसेना के प्रदेश महासचिव संदीप मुखर्जी ने कहा है कि अगर 48 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो रविवार को रांची में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. वहीं सोमवार को रांची बंद की घोषणा की जायेगी.