रांची: कोल इंडिया के अधिकारियों की हड़ताल को लेकर दिये गये नोटिस के 13 दिन पूरे हो गये. नोटिस के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. सरकार और प्रबंधन के रुख को देखते हुए कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर ली है.
इस पर अधिकारियों से राय मांगी जा रही है. हड़ताल को लेकर नोटिस के 15 दिन पूरा होने के बाद एपेक्स बॉडी आंदोलन की घोषणा करेंगे. इसमें काला बिल्ला लगाने से लेकर भूख हड़ताल तक को शामिल किया गया है. अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा भी कर सकते हैं.
सीएमओएआइ के पदाधिकारियों ने 28 मई को दिल्ली में ही कोयला मंत्रलय के सचिव को हड़ताल की नोटिस दी थी. इस दिन कोल इंडिया अधिकारियों के पीआरपी को लेकर कमेटी ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक होनी थी. इसे अचानक स्थगित कर दिया गया था.