नयी दिल्ली. भाजपा ने कहा कि नागपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा बहिष्कार किया जाना ना केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन भी है. पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने चव्हाण के इस निर्णय पर चुटकी लेते हुए यह नसीहत भी दी कि जनता में मोदी की अपार लोकप्रियता के चलते कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों को ‘हीन भावना’ का शिकार नहीं होना चाहिए. हरियाणा में हाल में मोदी की एक सभा में वहां के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हूटिंग होने के बाद कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मोदी के साथ मंच साझा नहीं करने के कांग्रेस के निर्णय पर शाहनवाज ने कहा, ‘कांग्रेस मोदी के मंच को नजरंदाज करने का फैसला कर सकती है, लेकिन वह सुशासन और विकास के मंत्र की अनदेखी कैसे करेगी. शाहनवाज ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां के कांग्रेस के मुख्यमंत्री हीन भावना से ग्रस्त हो गये हैं. लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसके चलते वे संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन नहीं करें. पार्टी के अन्य नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जनता में मोदी की लोकप्रियता को सही बताते हुए कहा कि कांग्रेस को खुश करने के लिए अब भाजपा यह तो नहीं कर सकती कि वह जनता से अपने मन की भावना सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने को मना करे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस तरह की नकारात्मक राजनीति उसकी मदद नहीं करेगी. नकवी ने कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के मोदी से मंच साझा नहीं करने के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा, ‘चुनावों में मिली भारी पराजय से अपने चेहरों पर जमी धूल की तह को साफ करने की बजाये कांग्रेसी उनका चेहरा दिखाने वाले आईने को साफ कर रहे हैं.’
BREAKING NEWS
कांग्र्रेसी मुख्यमंत्रियों का ‘मोदी बहिष्कार’ संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन : भाजपा
नयी दिल्ली. भाजपा ने कहा कि नागपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा बहिष्कार किया जाना ना केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन भी है. पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने चव्हाण के इस निर्णय पर चुटकी लेते हुए यह नसीहत भी दी कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement