कोयला मंत्री से मिलेगा कोलियरी मजदूर यूनियन सभी क्षेत्र से आये पदाधिकारियों की बैठक दरभंगा हाउस परिसर में हुईवरीय संवाददातारांची : द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने 50 हजार रुपये बोनस देने की मांग कोल इंडिया प्रबंधन से की है. पिछली बार कोयलाकर्मियों को 31500 रुपये बोनस के रूप में मिला था. पिछले वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया को 16800 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. इसकी तुलना में बोनस की राशि 50 हजार रुपये होनी चाहिए. बुधवार को यूनियन के सभी क्षेत्र से आये पदाधिकारियों की बैठक दरभंगा हाउस परिसर में हुई. इसमें तय किया गया कि पेंशन, बोनस, पोस्ट रिटायर मेडिकल बेनिफीट के मुद्दे पर कोयला मंत्री से मिला जायेगा. उनसे आग्रह किया जायेगा कि इन मांगों पर विचार किया जाये. मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन किया जायेगा. यूनियन के महासचिव सनत मुखर्जी ने बताया कि इसके अतिरिक्त कई स्थानीय मुद्दे भी हैं, जिसे सीसीएल प्रबंधन टाल रहा है. वर्षों से पीआर (पीस रेटेड) मजदूरों को टीआर (टाइम रेटेड) नहीं दिया जा रहा है. कंपनी के केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर की स्थिति दयनीय है. दवा नहीं है. साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. श्री मुखर्जी ने कहा कि पेंशन फंड मजबूत नहीं किया गया, तो 2015 के बाद मूल धन से पेंशन मिलनी शुरू हो जायेगी. पेंशन फंड नहीं के बराबर रह जायेगा. इस मौके पर केंद्रीय सचिव सुखदेव प्रसाद, महेंद्र सिंह, नरेश मुंडा, मनोज सिंह, दाहो महतो, दीपक कुमार, जहूर मियां, रवींद्र गोसाईं, संजय, राजू मलहोत्रा, बबलू कुमार, शबीर अंसारी, मन्नू दास, उमेश महतो, कपिलदेव सिंह, मधु उरांव, लालो मांझी आदि मौजूद थे.
50 हजार मिले बोनस, पेंशन फंड मजबूत करे सरकार
कोयला मंत्री से मिलेगा कोलियरी मजदूर यूनियन सभी क्षेत्र से आये पदाधिकारियों की बैठक दरभंगा हाउस परिसर में हुईवरीय संवाददातारांची : द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने 50 हजार रुपये बोनस देने की मांग कोल इंडिया प्रबंधन से की है. पिछली बार कोयलाकर्मियों को 31500 रुपये बोनस के रूप में मिला था. पिछले वित्तीय वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement