रांची. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान देश भर के वंचित विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से शिक्षा प्रदान करता है. यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है, जिसे सरकार द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों को शिक्षा देने एवं उसकी परीक्षा लेने और उसे प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार प्राप्त है. इस वर्ष राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान ने देश भर में फैले अपने 18 क्षेत्रीय कार्यालयोंं में क्षेत्रीय स्तर पर वर्ष 2013 एवं 2014 के विद्यार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया. इसके तहत राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय रांची में एक कार्यक्र म का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड के एनआइओएस के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लानेवाले शिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सभी 12 मेधावी शिक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया. पुरस्कार वितरण कोल्हान विवि के पूर्व कुलपति डॉ सलिल कुमार राय द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रो पीके सिन्हा, क्षेत्रीय निदेशक डॉ राजीव प्रसाद, देव प्रकाश नारायण, सुरेंद्र मांझी, अमित कुमार शर्मा, कुमार गौरव, जितेंद्र कुमार सहित कई विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे.
एनआइओएस ने छात्रों का किया सम्मान (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)
रांची. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान देश भर के वंचित विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से शिक्षा प्रदान करता है. यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है, जिसे सरकार द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों को शिक्षा देने एवं उसकी परीक्षा लेने और उसे प्रमाण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement