31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची विवि में खुला मल्टी जिम (तसवीर राज के पास)

यूजीसी ने उपलब्ध कराये 13 लाख रुपयेकुलपति व प्रतिकुलपति ने बेंच प्रेश व लेटिस कर किया उदघाटनआज से मिलेगा रजिस्ट्रेशन फॉर्मविद्यार्थियों के लिए एक सौ रुपये और शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए 200 रुपये प्रतिमाह लगेंगे शुल्कमुख्य संवाददातारांची. रांची विवि में मंगलवार को मल्टी जिम का उदघाटन कुलपति डॉ एलएन भगत व प्रतिकुलपति डॉ एम […]

यूजीसी ने उपलब्ध कराये 13 लाख रुपयेकुलपति व प्रतिकुलपति ने बेंच प्रेश व लेटिस कर किया उदघाटनआज से मिलेगा रजिस्ट्रेशन फॉर्मविद्यार्थियों के लिए एक सौ रुपये और शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए 200 रुपये प्रतिमाह लगेंगे शुल्कमुख्य संवाददातारांची. रांची विवि में मंगलवार को मल्टी जिम का उदघाटन कुलपति डॉ एलएन भगत व प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने संयुक्त रूप से किया. मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन परिसर में कुलपति व प्रतिकुलपति ने बेंच प्रेश व लेटिस कर जिम का विधिवत उदघाटन किया. कुलपति ने 25 किलो का वजन भी आसानी से उठाया. इस जिम के लिए यूजीसी ने 13 लाख रुपये उपलब्ध कराये हैं. अब विद्यार्थी मात्र एक सौ रुपये शुल्क देकर यहां व्यायाम कर सकते हैं. जबकि शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए प्रतिमाह 200 रुपये लगेंगे. हालांकि आरंभ में एक साल के रजिस्ट्रेशन कराना होगा. विद्यार्थियों के लिए पांच सौ रुपये और शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए एक हजार सालाना रजिस्ट्रेशन शुल्क लगेंगे. रजिस्ट्रेशन फॉर्म 20 अगस्त से जिम में ही मिलेगा. विद्यार्थियों को अपने प्राचार्य/विभागाध्यक्ष से आवेदन अग्रसारित करा कर चालान के माध्यम से विवि स्थित बैंक में शुल्क जमा करना होगा. फिलहाल यह पुरुषों के लिए ही है. जिम के निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह के अनुसार शीघ्र ही विवि द्वारा महिलाओं व छात्राओं के लिए जिम में प्रवेश व व्यायाम करने की व्यवस्था की जायेगी. जिम में बाइसेप, एप्टोसन, ट्रेड मिल, साइकिलिंग, डंबल्स, वेट सहित कई उपकरण लगाये गये हैं. जिम के प्रशिक्षण सतीश कुमार मुंडा बनाये गये हैं. उदघाटन के अवसर पर विवि के एफए, एफओ, रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू, डॉ अजीत कुमार सहाय, डॉ करमा उरांव, राजेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें