नदियों का जलस्तर कमा, कटाव से मुसीबत बढ़ी580 गावों के छह लाख से अधिक लोग प्रभावितसड़कें टूटने से आवागमन की समस्या बढ़ीलखनऊ. उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति कई स्थानों पर अब भी भयावह बनी हुई है और संैकडों गांवों की लाखांे की आबादी बेहद दयनीय स्थिति में जीने को मजबूर है. कुछ स्थानों पर पानी घटने से कटाव के खतरे के रूप में नयी मुसीबत सामने आ रही है. बहराइच से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले के 220 गांवों के 1206 मजरों (उपग्रामों) की तीन लाख 80 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा राहत बल (एनडीआरएफ), बाढ़ पीएसी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), पुलिस, राजस्वकर्मी तथा समाजसेवी संगठनों की मदद से राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. उधर, श्रावस्ती में भिनगा तथा इकौना तहसीलों में 100 से ज्यादा गांवों में करीब 60 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. करीब 28 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लखीमपुर खीरी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक निघासन तहसील में मोहाना नदी और धौरहरा में घाघरा नदी की बाढ़ का असर बना हुआ है. निघासन के तटवर्ती करीब एक दर्जन गांवों में पानी भरा हुआ है. बाढ़ की वजह से अनेक सड़कें टूट गयी हैं जिससे आवागमन जल्द शुरू होने की उम्मीद नजर नहीं आती है. नदी के तटों के पास बने गांवों के अनेक घर कटान के कारण नदी में समा जाने की कगार पर हैं.सैकड़ों हेक्टेयर में लगी फसलें डूबीधौरहरा तहसील में घाघरा की बाढ़ की वजह से अनेक गांवोंं में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. दोनों तहसीलों में करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित हुई है और सैकड़ों हेक्टेयर फसल डूब गयी है. उपजिलाधिकारी के मुताबिक पानी घट रहा है. ऐसे में कटाव का खतरा बढ़ने के मद्देनजर एनडीआरएफ, पीएसी तथा स्टीमर तैनात किये गये हैं. बाढ़ के पानी में डूबी एक महिला का शव बरामद हो गया है. आजमगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी छोर में बहनेवाली घाघरा नदी कहर ढा रही है, जिससे सगड़ी तहसील के करीब 80 गांवों की करीब 60 हजार की आबादी प्रभावित है. बाढ़ की वजह से तहसील के 23 प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया गया है.घाघरा नदी ढाह रही कहरबलरामपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले के तुलसीपुर और बलरामपुर में बाढ़ का पानी घटा है और वहां का जल भौगोलिक स्थिति के अनुसार ढलान पर बसे होने की वजह से उतरौला में भर रहा है. उतरौला में करीब 70 गांवों की करीब 60 हजार की आबादी प्रभावित है. बलरामपुर-तुलसीपुर और बलरामपुर-उतरौला मार्ग बाढ़ के पानी से डूबे होने के कारण बंद कर दिये गये हैं. हालांकि बलरामपुर-बहराइच मार्ग खुल जाने से लोगों को कुछ राहत हुई है. उतरौला में बाढ़ के पानी में तीन लडके डूब गये. उनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. बाराबंकी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक उफनाई घाघरा की बाढ़ से रामनगर, सिरौली गौसपुर तथा रामसनेहीघाट तहसीलों के कुल 118 गांवों की करीब 95 हजार की आबादी प्रभावित है.
BREAKING NEWS
उप्र में बाढ की स्थिति अब भी भयावह
नदियों का जलस्तर कमा, कटाव से मुसीबत बढ़ी580 गावों के छह लाख से अधिक लोग प्रभावितसड़कें टूटने से आवागमन की समस्या बढ़ीलखनऊ. उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति कई स्थानों पर अब भी भयावह बनी हुई है और संैकडों गांवों की लाखांे की आबादी बेहद दयनीय स्थिति में जीने को मजबूर है. कुछ स्थानों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement